20-Motivational Thoughts in Hindi with Pictures~प्रेरक बिचार जो आपकी जिंदगी बदल देगा।

pinterest, work, student, hindi, employee, hindi, daily, self, morning, love, business, positive, fitness, study, weight loss, life, wallpaper, Motivation theory, Motivation in management, Importance of motivation, Motivation Video
मान लीजिए आपको किसी ऊँचे मुकाम तक पहुचना है। और आप मेहनत करना शुरू कर देते हैं ना तब आपके रास्ते मे अनेक प्रकार के रुकावटें आएगी और आपको उस रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा, आपको खुद पे भरोसा रखकर आगे बढ़ना होगा। आपको हमेशा motivate रहना होगा। तभी आपका मंजिल करीब होता जाएगा।

तो मित्रों आज के इस आर्टिकल मे हम 20-Motivational Thoughts in Hindi with Pictures लेकर आए हैं, जिससे आपको struggle के वक्त आपको full motivate कर देगा। तो शुरू करे :-


Golden Thoughts of Life in Hindi


1) रिश्ते कभी जिंदगी के
साथ साथ नहीं चलते..!!
रिश्ते एक बार बनते है
फिर जिंदगी रिश्तो के
साथ साथ चलती है....!!

professional, good morning, education, life, short, self confidence, best, English, positive, success,

2) वो अनपढ़ आँखे पूछ रही
इन पढ़े लिखें बच्चों से..
किस किताब में लिखा है
की माँ - बाबा को अकेला छोड़ दो ?


3) बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता
और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है
      
  ☄  पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,
  ☄  फिर लोग साथ छोड़ेंगे,
  ☄  फिर विरोध करेंगे

फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे...

Truth of Life Quotes in Hindi


4) ❛​मेरी गलती में छिपा है मेरा इंसान होना,
​वो जो गलती न करे, कोई फरिश्ता होगा।❜

4) ❛जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।❜

5) ❛जीवन कितना लंबा हो, ये हमारे हाथ मे नही है,
लेकिन जीवन कैसा हो, ये हमारे हाथ मे है।❜


6) ❛जीवन में अनेक विफलताएं केवल इसलिए होती हैं क्योंकि लोगों को यह आभास नहीं होता है कि जब उन्होंने प्रयास बन्द कर दिए तो उस समय वह सफलता के कितने करीब थे।❜

Motivational Thoughts in Hindi


7) ❛​हर नजर​ में मुमकिन नहीं है ​बेगुनाह​ रहना,
कोशिश करता हूँ कि ​खुद​ की नजर में ​बेदाग​ रहूँ।❜

8) ❛ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,
कुछ महकती है कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं।❜

9) ❛यदि आप गुलाब की तरह खिलना चाहते हैं,
तो काँटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी।❜

10) ❛हलकी फुलकी सी होती है जिन्दगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का होता है।❜

professional, good morning, education, life, short, self confidence, best, English, positive, success,

11) ❛यक़ीनन, विश्वास की चोट बहुत बुरी होती है
मगर जिंदगी भी नई! वहीं से, शुरू होती है❜


Thoughts in Hindi with Meanin

professional, good morning, education, life, short, self confidence, best, English, positive, success,


12) ❛सुनना" सीख लीजिये
तो "सहना" भी सीख जाओगे
और सहना सीख लिया तो
"रहना" भी सीख जाओगे❜

13) ❛धन से ज्ञान उत्तम है,
क्योंकि धन की रक्षा
करनी पड़ती है और
ज्ञान हमारी रक्षा करता है❜

14) ❛कोई हमारी गलतियां निकालता है
तो हमें खुश होना चाहिए!! क्योंकि
कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए
अपना दिमाग और समय दे रहा हैं❜

15) ❛दो तथ्य हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करते है
एक-हमारा "धीरज" जब हमारे पास कुछ ना हो!!
दूसरा-हमारा "व्यवहार"जब हमारे पास सब कुछ हो❜


इसे भी पढ़े :~ रक्षाबंधन उद्धरण /Raksha bandhan quotes

Inspiring Happiness Quotes


16) ❛यहाँ सब खामोश हैं
कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर, कोई किसी को
नाराज़ नहीं करता❜

professional, good morning, education, life, short, self confidence, best, English, positive, success,

17) ❛दुनिया तो ख़ामोशी भी सुनती है,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है❜

18) ❛वो अफ़साना
जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन
उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा❜

19) ❛एक सच...
तज़ुर्बा ग़लत फैसलों से बचाता है
उससे भी बड़ा सच...
तज़ुर्बा गलत फैसलों से ही आता है❜

20) ❛जीवन मे अपमान, असफलता,
धोखे जैसी बातों को सीधे गटक जायें
उन्हें चबाते रहेंगे, अर्थात याद करतें रहेंगें
तो आपका जीवन कड़वा ही होगा❜
━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━  

आशा करते हैं कि आपको हमारी ये आर्टिकल अच्छा लगा हो आप अधिक पढ़े➤ सकते हैं। अपने दोस्तों को शेयर जरूर कीजिए। '' धन्यवाद ''

━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━