गुरुवार, 4 जून 2020

संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है-hindi jokes-nonvej Jokes in hindi 2020 - mynonvegjokes0

  Mynonvegjokes0       गुरुवार, 4 जून 2020


एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और पूछा – “क्या कर रहे हो ?”

पति- “ऑफिस में हूँ … बहुत बिजी हूँ … !

और तुम क्या कर रही हो….?” 
. .

पत्नी – “मैकडोनाल्ड रेस्तरां में तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूं

और बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ कौन-सी बुआ बैठी है…?”😤
😣😣😣😣😀😀😀😀😀😀


बैल को कन्ट्रोल करना एक खेल है.

जिसमे पुरुष माहिर
खिलाड़ी होते हैं....उसे जलीकट्टू कहते हैं.....

और पूरे भारत मे पुरूषों से ज्यादा उनकी पत्नियां

इस खेल
की माहिर खिलाडी होती हैं...इस दौरान वो जो
बोलती हैं उसे जलीकटी कहते हैं ।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂



शरारती पप्पू... .

पप्पू कूलर शोरुम वाले से:- भईया उषा का कूलर है....?

शोरुम वाला:- हाँ है...... पप्पू :- दे दो वो मंगा रही है...
😜😜😂😂 😁😁😁😁



संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है..

😎 

एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा.. 

संता: कमाल है,

आदत भी वही है।।।

😝😝😝😂😂😂😂😂


एक पति सिर्फ सातवीं मंजिल का
फ्लैट ढूँढने निकला !

प्रॉपर्टी डीलर ने उससे पूछा---
'आप ये अच्छा-खासा ग्राउंड फ्लोर
का फ्लैट सस्ते में खरीद सकते हैं ,
फिर आप सातवीं मंजिल पर
क्यों रहना चाहते हैं ?

पति ने खुलासा किया----'दरअसल,
मेरी पत्नी को जब भी गुस्सा आता है
तो वह फौरन खिड़की से कूदकर मायके चली
जाती है .....😀!
😁😄😄 😄 😄 😄 😀😀


बैंक लुटने के बाद  डाकू :- तुमने मुझे देखा ?

कलर्क :- हा। डाकू ने कलर्क को गोली मार कर

एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ? 

आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है,

साथ मे कह रही है, पुलिस को भी बतायेगी।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

पप्पू सड़क पर जा रहा था,
कि तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई!!!!! .
.
.
.
.
रूमाल से सिर साफ करते हुए पप्पू बोलाः भगवान का लाख लाख शुक्र है,
.
.
.
.
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया......।
😂😂😂😂😂😂


बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति
को सरप्राइज दूंगी।🙂
.
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
.
बीवी : हैलो डार्लिंग.. 😍
.
पति (धीरे से बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है। 😂 😂 😀 😀😘

पति का इलाज़ लीलावती अस्पताल
में चल रहा है
😀😀😀😀😀😜😜😜

Santa banta jokes in hindi

संता लंगर की लाइन में लगा :- चार रोटी दे दो।

सेवादार :- वीर जी सब्जी वी ले लो

संता :- नहीं – नहीं बस रोटी लेनी है, घर मीट बनाया है …
😳😡
😁😝 दे थप्पड़ ते थप्पड़
😜😜
#Santa_Banta
😋😝😝😝😝😝😝😝


बैंक मैनेजर : - ये क्या अजीब सिग्नेचर है ?

     "🌀/e"

संता : ये साइन मेरी दादी का है सर

बैंक मैनेजर :- ऐसा क्या अजीब साइन क्या नाम है उनका ??
 
संता :- जलेबी बाई
😝😝😝😝😝😝


बच्चा : मम्मी मैं पढ़ते पढ़ते टीवी देख लू क्या...??

मम्मी : हाँ हाँ बेटा देख ले, बस चालू मत करना ! 😜😜

मम्मी भी मेन्टोस खा सकती है..!!
😳😜😂😂😝😝



सन्ता :- चिकन तो बहुत ही अच्छा बना है पर
अजीब सा टेस्ट
क्यों आरहा है ??
.
.
.
बन्ता :- बनाते समय मुर्गे की टांग जल गई
थी तो मैंने Boroplus
लगा दिया था
😂 ☺ 😂 😊 😂 😉 😆 😉



😂😂😝
इंटरवल के बाद अँधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा,

" भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?"

दर्शक (गुस्से में) - "हाँ, कुचला था।अब क्या माफ़ी मांग रही हैं?"

महिला - "माफ़ी वाफी नहीं भैया, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है।"

😆😆😆😆😆😆😆😆😆

Oh womaniya 💃💃💃


भारत एकमात्र ऐसा देश है :
जहां लडके को घर से बाहर रहने पर
आवारा
कहते हैं।
.
. .
.
.
.
और
घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।😂😂😂
😝😀😀😀😀😀😝😀



वे कौन से पाँच बच्चे हैं जो ना खुद पढ़ते है और ना दूसरे को पढ़ने देते हैं???
.
.
नोबिता, शिजुका, जियान, छोटा भीम और एक वो बेवडा डोरेमोन..
😂 😂 😂😀😀😀😀😀😀




शादी के वक़्त समझौता दोनों करते है।

स्त्री..
माँ बाप व मायका छोड़ देती हैं...

और पुरुष...
सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।
#Married_Life😂😂😂😂😂😂😂


गब्बर: आज मेने बसंती को नहाते वक्त देखा...

वीरू: कुत्ते कमीने... मैं तेरा खून पि जाऊंगा!

गब्बर: रिलेक्स बेवडे...मैं नहा रहा था...
 बसंती जा रही थी...

जब देखो तब खून पि जाऊंगा
#Indian_Cinema
😀😂😀😂😀😍😀😄😋😁


शरारती पप्पू...
.
पप्पू कूलर शोरुम वाले से:- भईया उषा का कूलर है....?
शोरुम वाला:- हाँ है......
पप्पू :- दे दो वो मंगा रही है...😜😜😂😂



लड़की-जानू प्लीज वो जादू वाले तीन शब्द वोलो ना

लड़का- ओम भट स्वाहा

लड़की - तू सिंगल  ही मरेगा साले ।। 😜😝😜

हाँ तो दोस्तों कैसा लगा आज का पोस्ट कमेन्ट कर के जरूर बताईयेगा। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग को subscribe या bookmark करना कर भूलिएगा क्युकी हम आते रहेंगे हफ्ते मे 3 पोस्ट के साथ। तो आज के लिए इतना ही मिलते है अगले पोस्ट मे तबतक के लिए बहोत-बहोत धन्यवाद।   तो भैया/भाभी लोग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए cheating बिल्कुल नहीं चलेगा।  

Thankyou
logoblog

Thanks for reading संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है-hindi jokes-nonvej Jokes in hindi 2020 - mynonvegjokes0

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें