Best 30+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi~HAPPY RAKSHA BANDHAN ~रक्षाबंधन शायरी ~mynonvegjokes0

  रक्षा बंधन  , या बस रखी को भारत और नेपाल के कई हिस्सों में मनाया जाता है। रक्षाबंधन का अर्थ है 'सुरक्षा का बंधन'। त्योहार भाई-बहनों के बीच प्यार का जश्न मनाते हैं। रक्षाबंधन पर, एक बहन अपनी समृद्धि और खुशी के लिए प्रार्थना के साथ अपने भाई की कलाई पर रखी (पवित्र धागा) बांधती है। यह बहन के प्यार का प्रतीक है। भाई उसे एक टोकन उपहार और उसकी रक्षा करने का बचन देता है। तो इस बार के रक्षाबंधन 3 अगस्त 2020 को है। इसी मौके पर हम आप सभी के लिए Best 30+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi लाए हैं।आइये देखते हैं।
🏿

 

              रक्षाबंधन शायरी - 1          













बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

           प्यार का बंधन शायरी-2        
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना

        रक्षाबंधन पर सुविचार  - 3         


वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

         रक्षाबंधन पर दोहे ~4             

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो

          राखी पर सुविचार   ~5           

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ

           रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी~6        

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

         प्रेम बंधन शायरी ~7                 

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं

            अनोखा बंधन शायरी.   ~8     
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन

        RAKSHA BANDHAN SHAYARI IN HINDI~9  

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये

      RAKSHA BANDHAN SHAYRI ~9      

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है, बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है, बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है, बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

  Araksha bandhan shayari for sister in hindi ~10  

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा

    Raksha bandhan hindi shayari. ~11  

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यार होता है

    Raksha bandhan ki shayari hindi mai ~12     

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

    Raksha bandhan special shayari~13   

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

   Raksha bandhan ke liye shayari~14   

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।

     Shayari for raksha bandhan in hindi~15  

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।q

        Rakshabandhan ki shayari~16   

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

     Raksha bandhan ki shayari hindi bandhan ki shayari  ~17   

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।

     Raksha bandhan ~18    


चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

     Raksha bandhan 2020 ~19 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।


      Raksha bandhan 2020 ~20       

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

     Rakhri 2020 ~21     

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।

      Raksha bandhan quotes~22     

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.

     Raksha bandhan status~23   

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.

       Happy raksha bandhan images~24   

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…

       Happy independence day and raksha bandhan~25   

दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं,
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं.
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ…

      Raksha bandhan wishes~26   


हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.
शुभ रक्षा बंधन…

     Raksha bandhan images~27     

रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षा बंधन…

      Happy raksha bandhan wishes quotes~28   


बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

    Raksha bandhan quotes for brother~29   

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन

      Happy raksha bandhan wishes~30   

रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.
शुभ रक्षाबंधन

      Raksha bandhan message~31  

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.

     HAPPY RAKSHA BANDHAN 2020 ~32    

रक्षाबंधन विशेष

भाई - तुझे उपहार में क्या चाहिए ?
बहन - बस एक वचन चाहिए
भाई - कैसा वचन ?
बहन - कभी भी माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ कर नही आएगा
भाई -तू भी एक वचन दे अपने सास ससुर को उनके लड़के से दूर नही करेगी

अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे 🙏🇮🇳

           रक्षाबंधन कब है  ~     33     

रक्षाबन्धन एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी या सलूनो भी कहते हैं। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। विकिपीडिया

अनुपालन: किसी भी भाई-बहन के प्रकार के रिश्ते का उत्सव

अवकाश प्रकार : धार्मिक उत्सव

तारीख: सोमवार, 3 अगस्त 2020

समान पर्व: भैया दूज

आधिकारिक नाम: रक्षाबन्धन

अन्य नाम: राखी, सलूनो, श्रावणी

Post a Comment

0 Comments