शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे-hindi-jokes

  Mynonvegjokes0       शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

Hindi-jokes, हिन्दी चुटकुले,

  HINDI JOKES 

कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी...

पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,


बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,


पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,


बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,


पप्पू-तो टॉर्च दिखा दूंगा,


बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?


पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,


बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?


पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा,


बॉस-वो क्यों ?


पप्पू -क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।

😳😳😳😜😜😜😜😂😂😂

लगता है इसमें कुत्ते हैं...

पुलिस से बचने के लिए तीन चोर बोरियों में छिप गए...


पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं।


पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं।


दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं।


पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है।


तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आई,


फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आई


पांचवीं बार लात मारने ही वाला था,


तभी अंदर से पप्पू की आवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू।

😳😳😳😳😜😜😜😜😜😂😂😂😂😂


Product का वारंटी खत्म...

एक पति और पत्नी में लड़ाई हो रही थी... देर तक लड़ने के बाद आखिर पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया..


मैसेज में लिखा- आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है, इसके प्रोडक्शन में कई त्रुटियाँ है जो मुझे डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं, मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ...



सास का जवाब-


-वारंटी खत्म हो चुकी है


-रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं


-प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैं.


-प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे


- वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं


- आपको इसी प्रोडक्ट से Handle With Care के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है...

😜😜😜😜😂😂😂😂


अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे...!!!

गांव से एक मुसाफिर गुजर रहा था। उसने एक बच्चे को खेलते देखा

और बोला - बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे...?

.

बच्चा - अगर लस्सी हो जाए तो।

.

मुसाफिर - तब तो बहुत ही अच्छा होगा।

.

बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया। 

.

मुसाफिर ने पांच लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा -

क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता...?

.

बच्चा - पीते तो सब हैं, लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और

उसी में मर गया था। मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा।

.

बच्चा रोते हुए बोला - मम्मी इन्होंने लोटा तोड़ दिया...

अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे...!!!😳😳

😜😜😜😜😜😜😂😂😂😂😂😂😂😂

अधिक पढ़े ➤

logoblog

Thanks for reading अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे-hindi-jokes

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें