जबरदस्त इंटरव्यू
एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था...
पत्रकार : "आप बैल को क्या खिलाते हैं?"
किसान : "काले वाले को या सफेद वाले को?"
पत्रकार : "सफेद वाले को !"
किसान : "घाँस !!"
पत्रकार : "और काले को?"
किसान : "उसे भी घाँस !!"
पत्रकार : "आप इन बैलों को बांधते कहाँ हो?"
किसान : "काले को या सफेद को?"
पत्रकार : "सफेद को !"
किसान : "बाहर के कमरे में!"
पत्रकार : और काले को?"
किसान : "उसे भी बाहर के कमरे में !"
पत्रकार : "और इन्हें नहलाते कैसे हो?"
किसान : "किसे! काले वाले को या सफेद वाले को?"
पत्रकार : "काले को!"
किसान : "जी पानी से।"
पत्रकार : "और सफेद को?"
किसान : "जी उसे भी पानी से!"
पत्रकार का गुस्सा 😟सातवें आसमान पर !!
बोला : "कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझसे बार-बार क्यों पूछता है..
काला या सफ़ेद??"
किसान : "क्योंकि काला बैल मेरा हैं।‘
पत्रकार : "और सफेद बैल?"
किसान : "वो भी मेरा हैं !!"
पत्रकार 😔 बेहोश...
उसे होश आने पे किसान बोला,..
"अब पता चला कमीने!
जब तुम मीडिया वाले एक ही समाचार को सारा दिन घुमा फिरा के दिखाते हो
हम भी ऐसे ही दुखी होते हैं !!
●◆■◆●
😆🤡😝😜🤓😎🤩🤑
#smile_please
━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━
लखनऊ के एक नवाब साहब को किसी ने "गधा" बोल दिया।
नवाब साहब को ये बहुत नागवार गुज़रा और उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया। जज ने गधा बोलने वाले से पूछताछ की तो उसने अपनी ग़लती मानते हुए माफ़ी माँग ली।
जज ने नवाब साहब से कहाः "नवाब साहब अब तो ये माफ़ी माँग रहा है, आपका क्या कहना है?"
इस पर नवाब साहब माफ़ी देने के लिये तैयार हो गये -- लेकिन शर्त रखी कि वह आदमी अब कभी किसी नवाब को गधा नही बोलेगा।
वो आदमी मान गया कि अब किसी नवाब को गधा नही बोलेगा।
जज ने मुजरिम को बरी कर दिया।
जाने से पहले उस आदमी ने जज साहब से पूछाः "योर हॉनर, मैं नवाब साहब को तो कत्तई गधा नही बोलूंगा लेकिन एक बात बताइये कि गधे को तो मैं नवाब साहब बोल सकता हूँ कि नही?"
जज ने कहा: "गधे को आप कुछ भी बोलिए, कोर्ट को उससे कोई लेना देना नही है।"
वो आदमी नवाब साहब की तरफ मुड़ा और बोलाः अच्छा "नवाब साहब" चलता हूँ!"
😜😜😜😜😜😜😜
0 Comments
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें