Top~5 best funny jokes In hindi ~mynonvegjokes0

एक महिला कैंसर की बीमारी से मरने वाली थी। उसकी सहेलियां उसे देखने आईं तो बोली...

  VERY FUNNY JOKES IN HINDI 


वाह रे औरत की बुद्धि ...
.
एक महिला कैंसर की बीमारी से मरने वाली थी। उसकी सहेलियां उसे देखने आईं तो बोली--
"अरे बहन ! क्या हुआ तुम्हें ?"

महिला  बोली -- 
"बहन !, मुझे Aids हो गया है।"
ऐसा सुन कर कमरे में सन्नाटा  छा गया...जब सहेलियां चली गयी तो पति  ने  पूछा --
"तुमने ऐसा क्यूं कहा ?"

पत्नी ने कहा --
"मैं माफी चाहती हूँ आप से । ताकि मेरे मरने के बाद ये मरजानियां आप  पर डोरे न डाले,  और आपसे दूर रहें...
आप तो बड़े भोले हो जी।
मुझे अपनी सहेलियों पर रत्तीभर भी यकीन नहीं है जी।
"
🤪
पति  बेहोश है जी,
करमजली, मरते-मरते भी मेरी ज़िन्दगी में अन्धेरा करे जा रही है। हाय राम ! 😜


━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━

  FUNNY HINDI JOKES 

हंस हंस कर पेट दुख जाएगा... 🤣😂😂

एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि
गुरुजी.. 🤓

एरिक तम नपाम्रधू।
एरिक तम नपाद्यम।।


इस श्लोक का अर्थ क्या होता है।
गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा,
सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा,
खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए...
लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला...

लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता...
अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे। 🙈

आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा...
तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा।

गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए...
वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया...

गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा...👊🏻👊🏻
🥺
क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था...
सीधी साइड पर लिखा था...

धूम्रपान मत करिए।
मद्यपान मत करिए।।
🤣😂😜😝😂😂
━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━

  DOCTOR PATIENT JOKES IN HINDI 

डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?

मरीजः जी 20

डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो, एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।

मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।

कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।

डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।

मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है।
🙊😜😝😂😂

━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━

  SEXY AUNTY NON VEG JOKES IN HINDI 

एक लड़का बाइक पर एक आँटी को उसके घर छोड़ने जा रहा था।

रास्ते में जब भी आँटी के बूब्स लड़के की पीठ से टकराते तो लड़का कहता--- "ना पिंटू ना, ये आँटी है।"

रास्ते भर यही चलता रहा।

घर पहुँचने पर आँटी बोली--- "रास्ते भर ये तू किस पिंटू से बात कर रहा था ?"

लड़का शरमाते हुए बोला--- "आप के निप्पल बार बार टकरा रहे थे और मेरा बार बार खड़ा हो रहा था। तो मैं उसे हर बार समझा रहा था कि, पिंटू खड़ा ना हो, ये तो आँटी है।"

आँटी बोली--- "धत्त पगले, आँटी तो मैं तेरी हूँ, पिंटू की नहीं.....चल अंदर।"
😘😜😜😝😝😂😂
━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━

  ADULT NON VEG JOKES IN HINDI

लड़की की चड्डी खो गयी, ढूंढने पे भी नहीं मिल रही थी.

उसको जासूसी फिल्म देखने का शौक था,

 उसको एक आईडिया आया..

उसने अपने कुत्ते को अपनी चूत सुंघाई और छोड़ दिया.

शाम को टीवी ऑन किया तो उसपे एक न्यूज़ आ रही थी..

आज एक पागल कुत्ते को गोली मार दी गयी,

क्यूंकि उसने 35 लोगो के लंड पे काट लिया था.
🐕💥🔫 😜😜😂😂

━━━━━━✻━━━━━━━━━━━━✻━━━━━━━━━

आशा करते हैं कि आपको हमारी Top~5 best funny jokes In hindi  अच्छा लगा हो आप अधिक पढ़े➤ सकते हैं। अपने दोस्तों को शेयर जरूर कीजिए। '' धन्यवाद ''

Post a Comment

1 Comments

कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें