Heropanti 2 movie review in hindi
Heropanti 2 ऑफिसियल सेकुअल है Heropanti का जो “टाइगर श्रॉफ” के डेब्यु फिल्म थी जो आई थी 2014 में यानी आठ शाल पहले
। लेकिन "Heropanti 2" को देखने के
लिए आपको इसके पहले पार्ट को देखना जरूरी नहीं है । Heropanti 2 का स्टोरी को Heropanti फिल्म के स्टोरी से काफी अलग बनाया गया है जो आपको सिनेमा हॉल में ही जाकर
पता चलेगा । इस फिल्म का पहला पार्ट बनाने से पहले इस फिल्म का डायलोग “छोटी बच्ची
हो क्या” वायरल हुआ ।
Heropanti 2 Star Cast in Hindi.
Heropanti 2 को अहमद खान
ने डायरेक्ट किया है तथा Heropanti 2 के स्टार cast के बारे में बात करे तो इस फिल्म के मुख्य किरदार में “tiger shroff” तथा मुख्य
अभिनेत्री के तौर पे “Tara Sutaria” और “Kriti Sanon” ने निभाया । विलन के
किरदार लैला जिसको की Nawazuddin Siddiqui ने तथा A.R Rahman के गाने इस फिल्म को भी एक सुन्दर संगीत से नमाजा है ।
Heropanti 2 movie storyline Hindi.
जैसा की आपको पता है की Heropanti 2 एक Mystery और Action फिल्म है और हीरोपंती 2 एक
ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो रात में लोगों की मदद करता है। चाहे वह किसी को
डकैती से बचाना हो या अपहरण करना हो, यह हमेशा रहता है। भारत सरकार को इस बारे में पता चल जाता है और वह उसे रूस
भेजती है जहां रात में रूसी सैनिकों को मारने का उसका मिशन होता है। लेकिन किसी
तरह कुछ गलत हो जाता है और पूरी दुनिया को लगता है कि यह रूसी सैनिकों का नेता है।
देखें कि कैसे वह दुश्मनों को हराने और सभी को गलत साबित करने के लिए अंधेरे का
इस्तेमाल करता है।
Heropanti 2 1st day collection in Hindi .
Heropanti 2 के Box-office Collection की बात करें
तों यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुह के बल गिर गया है यानी Heropanti 2 फिल्म शुक्रबार, 29 अप्रैल को सिर्फ 6.5 करोड़
रुपये की ही कमाई की । जिस तरह से इस फिल्म का क्रेज था और एडवांस बुकिंग जिस तरह
से हो रहा था वैसे में यही फिल्म 10 करोड़ कमाएगी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था ।
पर हम अगर Heropanti 2 के बारे में
बात करें तो Heropanti 2 को फिलहाल Box-office पर आये मात्र एक दिन हुआ है यानी अभी कई हफ्ता
इस फिल्म को कमाई करने के लिए पर्याप्त है ।
Heropanti 2 imbd rating
Heropanti 2 का हम रेटिंग
का बात करें तों इस फिल्म का स्टोरी और स्टार का एक्टिंग कुछ ख़ास नहीं है । इस
फिल्म में सिर्फ एक या दो ऐसे एक्टर के वजह से ही इस फिल्म को पॉपुलर बनाने का काम
किया है तथा इस फिल्म को ज्यादा कमाई करवाने के लिए ए. आर. रहमान जैसे नमी
संगीतकार से संगीत प्रस्तुत करवाया गया ।
हम इसके रेटिंग के बात हम क्र ही रहे है तो Heropanti 2 Movie IMBD Rating 2.6 है जो की
काफी बेकार है ।
इस फिल्म को टक्कर देने के लिए पहले से मौजूद Kgf 2 Box-office पर ताबड़तोड़
कमाई कर रही है जिसका की सिर्फ हिंदी वर्सन में तक़रीबन 360 करोड़ कर ली है ।
0 Comments
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें