साइकोलॉजी के अनुसार कुत्ते पालने के फायदे जाने - Facts in hindi

कुत्ते पालने के फायदे:-👉


साइकोलॉजी के अनुसार भी जो व्यक्ति कुत्तों को प्यार करते हैं वो दिल के बहुत साफ होते हैं, उनमें बेईमानी, धूर्तता, धोखेबाजी, जैसे लक्षण कम पाए जाते है



कुत्ते पालने के फायदे

👉पुराणों के अनुसार जो मनुष्य


सुबह उठते वक्त कुत्ते का मुंह देखता है उसका भविष्य अच्छा होता है, वह लोगों के प्रति दयालु होता है


👉धोखेबाजों से भरी दुनिया में कुत्ते बहुत वफादार साबित होते हैं अपने चाहने वालों के प्रति


👉घर में कुत्ता होने से पॉजिटिविटी बढ़ती है, कोई नेगेटिव शक्तियां - जैसे भूत प्रेत का आगमन कम हो जाता है


👉कोई भी आकस्मिक दुर्घटना या प्रकृति का बदलाव कुत्ते अच्छे से भांप लेते हैं जिसकी वजह से वो भोकने लगते हैं, यह संकेत होता है भविष्य में होने वाले समस्या के प्रति आपको आगाह करता है।


👉घर में होने वाली समस्या या सदस्य के मृत्यु का आभास कुत्तों को जल्दी होता है, यह समय समय पर आपको परेशानियों के संकेत देते रहते हैं


👉कुत्ते आपको काफी एनर्जेटिक


रखते हैं, वह आपको अकेलापन

नही महसूस होने देते, जिससे आप डिप्रेशन व मानसिक बीमारियों से दूर रहते हैं


👉मनुष्य को वैसे भी अपने जीवन में दान दक्षिणा करते रहना चाहिए, कुत्ते को रखने से वह कहीं ना कहीं दान दक्षिणा का हिस्सेदार बनता है जिसे पुराणों में भी विस्तृत किया गया है।

━──────────────────━

Post a Comment

0 Comments