विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन है?

 


किसी देश के लिए उस देश का पहचान उस देश का भाषा है जो उस देश को एक अलग दिखने के लिए मदद करती है । पूरे विश्व में लगभग 7100 से अधिक भाषाएँ बोली जाती है तथा सभी देशों की अपना-अपना भाषाएँ होती है सभी देशों के लिए उनके अपनी भाषाएँ उनके लिए महत्वपूर्ण होती है । कुछ भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या कम तो कुछ भाषा का बोलने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है । भाषा एक ऐसा पहलू है जो एक स्थानीय लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है । जैसे की मान लीजिये अगर आप किसी दूसरे देश जाये जहाँ की किसी दूसरे भाषा को बोलने वाले लोग हो और वहाँ एक आदमी आपके भाषा के बोलने वाले मिल जाये तो आप अपने भाषा बोलने वाले से ही बात करेंगे न की उस भाषा को बोलेंगे जो आपका नहीं है ।

किसी देश में दो प्रकार की भाषा बोली जाती है एक तो वो जो क्षेत्र के आधार पे बोली जाती है और दूसरा, जो उस देश का राष्ट्रीय भाषा हो । कुछ भाषा ऐसे भी है जिसके बोले जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है । अगर हम आप से पूछे की विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन है को आपके मन में जरूर इंग्लिश आएगा । जो की ऐसा नहीं है, तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन है और इस भाषा को कितने लोग और किन-किन देश में बोली जाती है

विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन है?

ज्यादातर लोग स्वदेशी भाषा को बोलते है यानी की जिस देश में रहते है उस देश के भाषा । आपको पता होगा की विश्व भर में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश चीन है तथा चीन की जनसंख्या लगभग 144 करोड़ से अधिक है । इस प्रकार से देखा जाये तों चीन में बोले जाने वाली भाषा के बोलने वाला अत्यधिक होगा । सभी भाषायों में से 10 भाषा के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा बोली जाती है ।

01.  मंदारिन (Mandarin)

मंदारिन दुनिया के सबसे अधिक बोले जाने भाषा है जो की चीन का राजकीय भाषा है । चीन की जनसंख्या के अनुसार चीन की एक अच्छी बात ये भी है की वहाँ के लोग मंदारिन भाषा का ही प्रयोग ज्यादा करते है जो की इसे विश्व का सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बनाती है । मंदारिन भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या 1.11 अरब है । चीन के लोग दुनिया के सभी कोने में यात्रा करते रहते है और अलग-अलग देश में रहते भी है । हाल में चाइना का अर्थव्यवस्था काफी उपर गया है जिसके कारण से चीन का मंदारिन भाषा को और चीन के रीति रिवाजों को जानने के लिए लोग मंदारिन भाषा में दिलचस्पी दिखा रहे है ।

02.  अंग्रेजी (English)

अंग्रेजी भाषा का आधुनिक समय में अत्यधिक प्रयोग में लाया जाने वाला भाषा है इसमें कोई शक नहीं है की आने वाला कुछ ही दिनों में ये विश्व का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला भाषा बन जायेगा । आज के समय में इंग्लिश भाषा का उपयोग हर फील्ड में अव्वल दर्जे पर किया जाता है इस भाषा को लिखना और पढ़ना काफी आसान माना जाता है जिसके कारण कुछ जगहों पर इसे जरूरी भाषा के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाला भाषा बन गया है अंग्रेजी भाषा को जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस भाषा को लगभग-लगभग दुनिया के सभी देशों में उपयोग किया जाने लगा है एवं इस कारण से अंग्रेजी भाषी लोगों के लिए उन सभी देशों में व्यापार या नौकरियाँ पाने का मौका अत्यधिक हो जाती है ।

अंग्रेजी भाषा को बोलने वाले की संख्या दुनिया भर में लगभग 98.3  करोड़ है इस भाषा का प्रयोग आम बोलचाल के रूप में तो होता ही है साथ में इसका उपयोग विज्ञान, टेक्नोलॉजी आदि जैसे सभी नये संसाधनों का उपयोग(operate) करने में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है । यहाँ तक की आप कही जॉब लेने जायेंगे तों आपका CV भी अंग्रेजी में देना होगा । अंग्रेजी भाषा कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया इत्यादि जैसे देशों का राष्ट्रीय भाषा है तथा, और सभी देशों में द्वितीये एवं तृतीये भाषा का दर्जा दिया जाता है ।

03.  हिंदी(Hindi)

दुनिया के सबसे ज्यादा बोले जाने वाला भाषाओं के लिस्ट में हिंदी का तीसरा स्थान देख कर आपको गर्व तो जरूर हो रहा होगा । जैसा की आप जानते है हिंदी अपने देश भारत की राष्ट्र भाषा है जो की 14 सितम्बर 1959 में हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप में मान्यता मिली थी ।  दुनिया भर में आज 61 करोड़ लोग हिंदी बोलते है और दुनिया भर में बॉलीवुड जैसे हिंदी फिल्में और गाने को देखे और सुने जाते है

आज ऑस्ट्रिया से लेकर लंदन  और अमेरिका तक के बिश्वबिद्यालय में हिंदी उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा है हाल के दिनों में हिंदी का बर्चस्प ऐसा रहा की दुनिया के कई देशों जैसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हिंदी भाषा में बात करते देखा गया है आज google जैसी बड़ी सर्च इंजन में जहां अंग्रजी भाषा के अलावा कोई भाषा दीखता नही था वहाँ भी आपको हिंदी भाषा में आर्टिकल पढ़ने को मिल जाते है । अतः हिंदी भाषा के बारे में बताते हुए आखिर में हम बताना चाहते है की हिंदी भाषा हमारे लिए एक संस्कृति है एक गौरव है ।

04.  स्पेनिश (Spanish)

क्या आप जानते हैं आज की तारीख में 20 से भी ज्यादा देशों में स्पेनिश का इस्तेमाल ऑफिशल भाषा के रूप में किया जाता है स्पेनिश नाम से ऐसा लग सकता है की स्पेनिश बोलने वाले सबसे ज्यादा लोग स्पेन से ही होंगे पर ऐसा नहीं है क्योंकि स्पेन से भी अधिक आबादी मेक्सिको और कोलंबिया जैसे देशों में स्पेनिश बोलते है । दुनिया भर में 53.4 करोड़ लोग आज स्पेनिश बोलते है और इस वजह से सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा के लिस्ट में स्पेनिश चौथे स्थान पे है

 

05.  अरबी (Arabic)

दुनिया भर में Arabi बोले जाने वाले लोगों की बात करें तो पूरे विश्व में लगभग 274 मिलियन आबादी अरबि बोलते है और इस लिस्ट में नंबर पांच पर आता है अरबिक कई तरह से बोली जाती है तथा 20 से ज्यादा देश में ये अधिकारिक भाषा के रूप में उपयोग किया जाता है तों कई देशों में ये क्षेत्रीय भाषा के रूप में बोला जाता है ईरान, पाकिस्तान, इजराइल फिलीपिंस और कुबैत इत्यादि जैसे देशों में इस भाषा बोलने वाले की आबादी 42 करोड़ जितना काफी बड़ी संख्या में है । इस्लाम में ऐसा कहा जाता है की जब इशवर  ने हजरत मुहम्मद को पवित्र कुरान दिया था तब उसका भाषा भी अरबिक ही थी

 

06.  मलय (Malay)

मलय भाषा मलेशिया का अधिकारिक भाषा है जो पूर्वी एशिया के देशों जैसे सिंगापूर इंडोनेशिया, दक्ष्णि थाईलैंड और ब्रूनेई आदि देशों में बोला जाता है दुनियाभर में मलय भाषा को बोलने वाले की संख्या 28 करोड़ है ।

 

07.  रूसी (Russian)

ये भाषा एशिया और उरोप के देशो में काफी प्रसिद्ध है और करीब रुसी भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या 27 करोड़ है जो की दुनिया के सबसे ज्यादा बोले जाने भाषा के बिच ये 7वे स्थान पर है हमें ये बेहद जानना जरूरी है i इंडिया में भी आज कई सारे विश्वविद्यालयों में रसियन भाषा सिखाया जाता है जिससे हमें कई स्तर पर रोजगार मिल रहा है ।

 

08.  बंगाली (Bengali)

बंगाली भाषा को इस लिस्ट में देख के आपके मन में एक सवाल तो जरूर आ रहा होगा की बंगाली तो हमारे देश भारत में बोली जाती है पर आपको जानना अभी बाकि है की बांग्लादेश की राष्ट्र भाषा बंगाली है । भारत के अलावा बांग्लादेश में भी बंगाली बोलने वाले काफी अधिक लोग है जो की कुल मिला कर 24.5 करोड़ लोग आज बंगाली भाषा बोलते है और इसलिये ये सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में से 8वे स्थान है ।

 

हमारे देश के मशहूर फिल्म कार सत्येजित राय ने बंगला भाषा को एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिए और ये जानना भी जरूरी है की गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की रचना “गीतांजली” जिसके कारण उन्हें नॉवेल पुरस्कार मिला था जो की ये किताब मूल रूप से बंगाली में ही लिखी गई थी ।  

 

09.  पुर्तगाली भाषा (Portuguesa)

विश्व के लगभग अधिकतर देशो पर पुर्गालियो का कब्जा हुआ करता था उन्ही देशो में से विश्व में लगभग दर्जनों देश है जहा आज पुर्तगाली भाषा बोलने वाले की संख्या तक़रीबन 23 करोड़ है ये पुर्तगाल का अधिकारिक भाषा है तथा इस भाषा को पुर्तगाल के अलावा ब्राजील, अंगोला, वेनुजुएला पर मोजाम्बिक जैसे देशो का राष्ट्र भाषा के रूप में प्रयोग होता है जिनमे से 8 देशों का राष्ट्रीय भाषा Portuguesa है ।

 

10.  फ्रेंच (French)

क्या आपको पता है की अंग्रेजो की तरह फ्रेंच लोगो ने भी दुनिया के कई देशो पर शासन किया है और वहाँ अपने भाषा का प्रचार तों किया ही होगा । आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया का 28 देशों में फ्रेंच को राष्ट्र भाषा के तौर पर उपयोग किया जाता है इस भाषा को फ्रांस के अलावा बेल्जियम, कैमरून, हैती और कनाडा जैसे देशो में फ्रेंच भाषा को बोलने वाला है । यह एक रोमन भाषा है जिसे की दुनिया भर में करीब 22 करोड़ लोगों द्वारा बोला जाता है जिनमें से सिर्फ 7.6 करोड़ ही फ्रांस के स्थानीय लोगों में से हैं ।

आप हमे कमेंट कर बताइये की आप इस अर्टिकल को कहाँ से पढ़ रहे और आपका मूल भाषा या क्षेत्रीय भाषा क्या है

हमें आशा की हमारे इस post विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा की जानकारी और विश्व सबसे ज्यदा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है तथा आपके पसंदीदा भाषा के बारे में जान कर अच्छा लगा होगा । इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा । आपका बहुमूल्य समय हमें देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।


Post a Comment

0 Comments