Instagram से पैसा कमाने के बात जहा तक है तो Instagram अपने प्लेटफॉर्म पर कोई monetization का option नहीं दिया है पर जिस तरह से Instagram पर creator के तादात बढ़ते जा रहे हैं उस हिसाब से Instagram पैसे कमाने का कोई विकल्प जरूर देगा। पर अभी भी Instagram पर लोग अभी भी काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं Instagram पर बहुत सारे ऐसे pages है जिससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
उदाहरण के लिए आप Instagram memes page देखे ही होंगे। memes तो आपको काफी पसंद ही होगा। आप जो memes Instagram पर देकते है उस पेज से भी लोग काफी पैसा कमाते है । अगर आप भी जानना चाहते है तों आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप "Instagram Se paise kaise kamaye" जानेंगे ।
Instagram se paise kaise kamaye.
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो काफी धैर्य रखना होगा। ऐसा नहीं कि आज Instagram page बनाये और कल से पैसे के बरसात होने लगेगी। नहीं ऐसा नहीं होता आपको उसपे काफी मेहनत करना पड़ेगा। तब जाकर Instagram se paise कमा सकते हैं ।
जब आपके Instagram page पर अच्छा-खासा followers gain कर लेते हैं तब आप Instagram से कुछ बेहतरीन तरीके को अपना कर पैसा कमाँ सकते है अब सवाल आता है Instagram page kaise bnayen तथा उस पेज के जरिये Instagram se paise kaise kamayen.
How to make Instagram pages.
Instagram पर page बनाना उतना भी मुश्किल काम नहीं है बस आपके पास एक smartphone होना चाहिये। पेज बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को Follow कर सकते हैं।
1. Decide your Niche/topic
Instagram topic decide करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं कि अगर आपको Instagram से पैसा कमाना है तो Instagram पेज पर आपके द्वारा बिताए गये समय ही आपको पैसा दिला सकता है।
Topic को select करने से पहले आप खुद के अंदर काबिलियत को ढूँढ़िये की आप किस चीज के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी रखते हैं। आपको किस चीज मे intrest है क्योंकि आप उस टॉपिक को select करते हैं जिसमें आपको बिल्कुल zero knowledge है तथा अगर आप उस टॉपिक से interested नहीं है तो जाहिर सी बात है कि आपको उस टॉपिक के बारे में जानने मे बिल्कुल भी मन नहीं लगेगा। इसलिए आप अपने Instagram page के लिए टॉपिक सोच समझ कर चुने।
Best Niche to start your Instagram page.
आप हमेशा उस टॉपिक पर अपने Instagram page बनाये जो अभी trending पर हो जिसका मार्केट मे मांग ज्यादा हो। अभी के समय मे Instagram page को start करने के लिए टॉपिक कौन सा है?
1-फैशन(fashion) जैसे कि shirts, t-shirts, shoes, bags, jewelry and co.
2 – भोजन (food) बहुत सारे food vloggers अपना पेज इस टॉपिक पर चाला रहे हैं।
3 – डिजाइन (design) आजकल इसका सबसे ज्यादा मांग है इन्टरनेट के दुनिया में जैसे Thumbnail maker, ads maker इत्यादि।
4 – ट्रैवल
5 – स्वास्थ्य
6 – प्रकृति
8 – जोक्स
9 - Memes
10 - स्टॉक मार्केट
11 - बॉलीवुड न्यूज
12-फिल्म रिव्यू, तथा इससे भी अधिक
2. Content planning.
जैसे कि मान लिया जाए कि आपने fitness टॉपिक के उपर अपना Instagram page बनाये और आपको Fitness से रिलेटेड काफी नॉलेज भी है।
तो अब आपको पेज पर कंटेंट पोस्ट करना कैसे है तो सबसे पहले आपको सर्च करना है गूगल में Top 10 Instagram pages related to fitness. और आप उन page पर visit कर के देखिए कि उस पेज पर किस तरह से पोस्ट डाला गया है आप वहाँ से सीख सकते हैं। Instagram page पर आप content के रूप में पिक्चर डाल सकते हैं, वीडियो में रूप में डाल सकते हैं, reels के रूप में डाल सकते हैं। reels से अभी काफी ज्यादा pages grow कर रहे हैं तथा आप story भी डाल सकते हैं।
जैसा कि आप picture के रूप मे कोई information दे रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको पिक्चर को एडिट करना आना चाहिए। हर दिन 2-3 पोस्ट करे, और वीडियो सप्ताह के 3-4, reels आप 2-3 हर दिन डालिए क्योंकि इसका मांग ज्यादा है। आप अपने competitive pages को देखे कि वह हर दिन कितने पोस्ट करता है, कैसा पोस्ट, कैसा वीडियो, कैसा स्टोरी पोस्ट करता है।
Instagram page Kaise grow Karen.
आपने Instagram page बना लिया और लगातार पोस्ट भी डाल रहे हैं और आपका पोस्ट पर engagement नहीं आ रहा है यानी आपका Instagram page लोगों के पास बहुत कम पहुच रहीं हैं।
इसके लिए आपको valuable content post करना है। आपको सबसे अलग और नये-नये जानकारियाँ देना है ना कि वैसी जानकारी जो दूसरे Popular Instagram pages पर मौजूद हैं।
Collaboration with a similar Niche page.
मेरे कहने का मतलब यह है कि जैसे कि आपके जैसा कोई पेज है तथा वो Expert इस फील्ड मे तो आप उससे Collaboration कर सकते हैं । उनकी page पर Visit किये और कोई Content अच्छा लग रहा है जो कि आपके audiance के लिए valuable हो सकता है तो उसे आप अपने स्टोरी लगाए। जब आप उन्हें mention करेंगे, तो आपको भी remention करेंगे। तो हो सकता है कि उनके audiance आपके प्रोफाइल को चेक करने आए और उन्हें आपका पेज पसंद आए तो Follow करेंगे।
Do comment on smiler Niche Content.
अपने instagram page से मिलते-जुलते pages पर जाकर पोस्ट के नीचे कमेन्ट कर सकते हैं ताकि आपके comment को लोग नोटिस करें और लोग वहाँ से आपके पेज पर आये।
Use trending Hashtags for Instagram.
देखिये Hashtags Instagram post को boost करने के लिए काफी अच्छी तरीका है जैसे कि आप किसी trending topic के उपर पोस्ट बनाये तो उस टॉपिक से जुड़ी Hashtags trend करते रहती है उसका उपयोग से आपका पोस्ट लोगों के पास पहुचना स्टार्ट हो जाएगा।
Create memes/Viral Content
मान लीजिए कोई चीज फ़िलहाल tend कर रहा तो आप उस viral या Instagram trending topic पे अपना राय दीजिए content डालिए। जिसके कारण आपका भी पोस्ट उस trend मे शामिल होगा और आपका पेज ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।
Do Live Stream with expert
अपने page को grow करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। आप expert को invite कीजिए और live होकर आप उनसे बातें करो, और valuable बातें करो जो आपके Followers के लिए लाभदायक हो ।
ताकि जो audience देख रहे हैं, उनको भी value मिले। इससे आपके पेज को अलग lavel का authority बनेगी। जब आप अपने पेज पे एक्सपर्ट के साथ लाइव आते हैं, तो उनका भी audience आपको देख रहे होते हैं। उनके audience आपको जानेंगे और आपके पेज पर Visit करेंगे। आपका पेज पसंद आएगा तो आपको Follow करेंगे।
आप अपने audience से QNA कर सकते हैं इससे आप अपने लोगों के साथ connect हो सकेंगे। जैसे आप समय-समय पर एक पूछताछ वाला स्टोरी create कीजिए जिसमें कुछ सवाल जवाब कीजिए।
Instagram se paise kaise kamaye
ऐसे तो आपको Instagram Monetization का कोई ऑप्शन नहीं देता है, पर अगर आप के Instagram page के अच्छे खासे follower है, तो इन 5 तरीकों से आप कमा सकते हैं
1. Promote other Instagram page.
जब आपके पास अच्छे-खासे follower हो जाते हैं तो आप बाकी जो New Instagram Page बनाते हैं। आप उनसे पैसे लेकर उनके पेज को प्रमोट कर सकते हैं। इससे आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।
2. Brand को promote करके
मान लीजिए आप किसी अच्छे टॉपिक को सेलेक्ट किया है तो बहुत सारे ब्रांड आपको अपने ब्रांड प्रमोट करने के लिए पैसे देंगे। उदाहरण के लिए आप Fitness से संबंधित पेज बनाया है, और अपने पेज को अच्छा खासा grow कर रखा है। तो जो कंपनी फिटनेस से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाती है तो आपको स्पॉन्सर करेंगे आप उसे प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा बना कर सकते हैं।
3. Affiliate marketing से पैसे कमाए।
Affiliate marketing जैसे कि आप किसी बड़ी e-commerce कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवाएंगे, तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। तो यह भी एक तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज से भारत में बहोत सारी ऐसी कंपनियां है, जो आपके Affiliate Link Provide करती है, जैसे कि Amazon और Flipkart इत्यादि।
4. अपना product को बेच कर पैसे कमाये।
आपके पास आपका खुद का कोई कंपनी है, या आप खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते हैं । तो आप उसके बारे में अच्छा खासा Informative Instagram Post बनाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता कर उसे Instagram page के जरिये sell कर के पैसा कमा सकते हैं।
5. Instagram page को बेच कर पैसा कमाये।
आपके पास एक से अधिक Instagram pages है, और उस पेज पर अच्छे खासे engagement आते हैं, और आपका पेज किसी अच्छे Niche पर है। जो कि इंस्टाग्राम पर पॉपुलर है। तो उसे बेचकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
तो ये रहें Instagram से पैसे कमाने के तरीके जो हमने आपसे साझा किया। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा यह पोस्ट "Instagram se paise kaise kamayen" से कुछ सीखने को मिला होगा।
➲Youtube se paisa kaise kamaye जाने बारीकी से ....
➲फार्म सिटी गेम क्या है तथा इसे कैसे खेले ...
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा कीजियेगा। साथ में आपके मन मे कोई भी सवाल हो आपके मन मे कोई चीज जानने की जिज्ञासा हो तो बेझिझक पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
0 Comments
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें